
PALI SIROHI ONLINE
पाली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस (मुम्बई) ट्रेन को देशनोक स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04707, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस (मुम्बई) उद्घाटन स्पेशल ट्रेन गुरुवार को सुबह 10.30 बजे देशनोक से रवाना होकर 11.15 बजे बीकानेर स्टेशन पहुंचेगी। बीकानेर स्टेशन से 12.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को 12 बजे बान्द्रा टर्मिनस (मुम्बई) पहुंचेगी। यह ट्रेन नोखा, नागौर, मेडतारोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, नडियाद, आणंद जंक्शन, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली में रुकेगी। इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी इकोनॉमी व 02 पॉवरकार सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।


