PALI SIROHI ONLINE
पाली-प्रदेश में बाल संरक्षण एवं महिला सुरक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा करने के लिए न्यायाधिपति गर्ग ने किया पाली दौरा, दिए आवश्यक निर्देश
राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने बाल संरक्षण एवं महिला सुरक्षा के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की समीक्षा के लिए शनिवार को पाली का दौरा किया। राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के वरिष्ठ सलाहकार राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम 2015 के आलोक में राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग द्वारा राजस्थान के सभी जिलों में बाल संरक्षण एवं महिला सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करने की उद्देश्य से नियमित रूप से दौरे किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज पाली जिले में बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुदानित रिद्धि सिद्धि सेवा संस्थान द्वारा संचालित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, न्यू पब्लिक मॉडर्न शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित मानसिक विमंदित विशेष विद्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही वंदे मातरम शिक्षण समूह एवं कल्पवृक्ष साहित्य सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सोशल मीडिया का बच्चों पर अनुकूल एवं प्रतिकूल प्रभाव चिंतन कार्यक्रम में बच्चों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर अभिताभ आचार्य व अन्य मौजूद रहे।
बच्चों एवं महिलाओ के सुरक्षा व संरक्षण संबधी बैठक ली
बच्चों एवं महिलाओं के हितो का सरंक्षण आवश्यक – न्यायाधिपति मनोज कुमार
पाली25 जनवरी /किशोर न्याय समिति अध्यक्ष, राजस्थान उच्च न्यायालय न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग ने आज शनिवार को जिला कलक्टर कार्यालय में जिले के प्रमुख जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक से संबधित विभागों के साथ बच्चों एव महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिये सुरक्षा एवं सरंक्षण के लिये संबधित विभागों के साथ बैठक ली साथ ही स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे विभागों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश
इस अवसर न्यायाधीश गर्ग ने जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से बच्चों एवं महिलाओं के विरूद्व होने वाले अपराधों की जानकारी व उनके विरूद्व होने वाले अपराधों की जिले में स्थिति व फुटपाथ पर सोने वाले व भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों के लिये विभिन्न इंतजाम जिनमें रहने ओढने, भोजन सर्दी में उनके रहवास के लिये प्रबन्ध के बारे में , निर्धन बच्चों के लिये शिक्षा की व्यवस्था, स्कूल में बालिकाओं के लिये सेनेटरी नेपकिन आदि की व्यवस्था के बारे में, इसके साथ ही स्किल डवलपमेन्ट , सडक पर रह रहे लोगो के आधार के बारे में , बालिकाओं के साथ स्कूल में छेडछाड के मामले पर रोक के लिये जिले में किये जा रहे विभिन्न पुलिस प्रशासन की गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्दैश दिये।
बैठक में स्पेशल जुवेनाईल पुलिस यूनिट, बाल संरक्षण संस्थान, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड लाइन विद्यालयों में बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स कोर्स आयोजित करवाने पुलिस थानों में स्थापित महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की स्थिति, स्कूलों में बच्चों के साथ छेड़छाड़ की घटना आदि की समीक्षा की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जारी है जिसे उन्हें अवश्य जोड़े तथा इन योजनाओं के सार्थक परिणामों पर भी चर्चा की। उन्होंने ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन, भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, झुग्गी बस्तियां में रहने वाले घुमंतू लोगों को शिविर लगाकर उनके दस्तावेज तैयार करवाने, रैन बसेरों की स्थिति की भी समीक्षा की।
बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने न्यायानिधिपति व न्यायाधीश को उधोग मंडल द्वारा रेडीमेंट गारमेंट व चूडीयों के कार्य में महिलाओं विधालयों के दसवी एवं बारहवी कक्षा के बच्चों के लिये सरकार व एनजीओं द्वारा स्किल डवलपमेंट के बारे में किये जा रहे प्रशिक्षण के बारे में , रोटी बैक , बालिकाओं के सेल्फ डिफेंस आधार कार्ड ,जिला नवाचार निधि से किये गये बालिकाओं को सेनेटरी नेपकीन , जल , शौचालय व्यवस्था आदि की जानकारी , व स्कूलों में गुड टच व बैड टच के बारे में विजुअल जागरूकता की जा रही हैं ंइसके बारे में बताया । साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने अपराधों की रोकथाम सुरक्षा संबधी जिले के प्रबंधों के बारे में जिनमे सेल्फ डिफेंस , साइबर अपराध , पाली में महिला एवं बाल सुरक्षा प्रबधों के लिये किये गये कामों की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी अरोडा ने विभिन्न योजनाओ पालनहार , पेंशन , आदि के बारे में अवगत कराया ।
राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति बाल सचिवालय के वरिष्ठ सलाहकार राकेश कुमार चौधरी ने राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण एवं बैठक की रूपरेखा रखी। बैठक का संचालन कृष्णा वैष्णव ने किया। आभार ज्योति प्रकाश अरोड़ा उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने व्यक्त किया।
बैठक में जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेंद्र कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,विक्रम सिंह भाटी ऋचा चौधरी ज्योति प्रकाश अरोड़ा उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता टीना अरोड़ा अधीक्षक राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह जितेंद्र सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी डॉक्टर बी एल सारस्वत सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग जोधपुर पुलिस विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

