PALI SIROHI ONLINE
पाली-रायपुर में रविवार सुबह 5 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश का दौर दिन भर रूक रूककर जारी रहा। कस्बे में स्थित प्राचीन दुर्ग (गढ़) का पिछला हिस्सा रविवार शाम करीब साढे 5 बजे साढ़े पांच बजे बारिश के कारण बुर्ज का हिस्सा ढहकर मलबा पास स्थित एक रहवासी मकान के पास रास्ते मे गिर गया। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पूर्व राजपरिवार के कुंवर मानवजीत सिंह राठौड़ भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान गनीमत रही कि रास्ते में कोई नहीं था।
बिराटिया खुर्द गांव में बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत
वहीं कस्बे के पास बिराटिया खुर्द गांव में दर्शन करने आए 65 साल के बुजुर्ग की पानी में डूबने से मौत हो गई। बर थान प्रभारी रोडूराम के अनुसार मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला डोकरवानी कल्याण पुर निवासी छगनलाल भील (65) 24 अगस्त को अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ घर से राजस्थान के जिले के रामदेवरा में बाबा के दर्शन के लिए एक वाहन में बैठकर निकले थे। बिराटिया खुर्द में छोटा रुणेचा में बाबा के दर्शन के लिए रुकने के दौरान अन्य रिश्तेदार मंदिर में गए थे। वही संभवत छगन लाल शौच के लिए आसपास कही निकला और पानी के नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई।
मृतक के भतीजे ने बर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर तलाश भी की। इसके बाद बकरियां चराने वाले युवक ने शव मिलने की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की तो पता चला। पुलिस ने शव को बर के सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया है। मृतक के बेटे आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
इधर बारिश से बांध का कैचमेंट एरिया भी पानी से लबालब हो गया और बांध पर करीब ढाई फीट से अधिक की चादर चलने लगी। पानी के वेग बढ़ने से दीपावास रायपुर मार्ग पर बना पुलिया टूटने से गांव का उपखण्ड मुख्यालय से संपर्क टूट गया। वही रायपुर के लनी नदी में भी पानी का बहाव बढ़ गया। पुलिस ने रायपुर से फोर लेन पर जाने वाले नदी रपट वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर बंद करवाया है। ताकि पानी से कोई हादसा नही हो।