PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मीटर चेक करने आए बिजली विभाग के एक कर्मी की लापरवाही से चार साल की बच्ची का पैर जल गया।
बच्ची के परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीटर चेकिंग के दौरान हुआ हादसा
पाली शहर के वेंकटेश मंदिर रोड निवासी अनिल पुत्र अशोक कुमार ने कोतवाली थाने में दी शिकायत में बताया कि 13 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे उनके घर बिजली मीटर चेक करने के लिए विभाग के कार्मिक पहुंचे थे।
गर्म रॉड फर्श पर रखने का आरोप
शिकायत के अनुसार, मीटर चेकिंग के दौरान कर्मियों ने एक लोहे की रॉड गर्म की और बाद में उसे फर्श पर ही रख दिया। इस दौरान फर्श काफी गर्म हो गया।
खेलते समय जला बच्ची का पैर
इसी बीच घर में खेल रही अनिल की चार साल की बेटी आंगन में पहुंच गई और गर्म फर्श पर पैर रखते ही झुलस गई। परिजन तुरंत बच्ची को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया गया।
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिजली कर्मियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने दोषी कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
