PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिंटु अग्रवाल
पाली-अवैध शराब तस्करी में वांछित फरार अपराधियों के विरूद्ध पाली पुलिस की कार्यवाहीपुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर की कार्यवाही।11 माह से फरार पंजाब निर्मित अवैध शराब खरीददार शातिर अभियुक्त गिरफतार।पाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन “गुप्त” के तहत लगातार की जायेगी कार्यवाही।
आदर्श सिधू आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिला पाली मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड एवं जिला पाली को अपराध मुक्त करने हेतु जिला पाली मे जिला मुख्यालय स्तर पर ऑपरेशन गुप्त प्रारम्भ किया जाकर जिले के समस्त अधिकारियो को अपराधो की रोकथाम व एनडीपीएस प्रकरणो मे वांछित अभियुक्तगणो की गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट पाली मे दर्ज प्रकरण संख्या 13/2025 धारा 19/54, 54डी 14/57 आबकारी अतिधनियम मे 11 माह से फरार पंजाब निर्मित अवैध शराब खरीददार शातिर अभियुक्त सुरेश को हनुवन्तसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली की टीम द्वारा मुखबीर सोर्स से गिरफतार करने में सफलता हासिल की। आरोपी प्रकरण दर्ज होने के बाद फरार था अभियुक्त हुलिया बदल कर एक शहर से दुसरे शहर / राज्य मे घुमता रहता था व स्वंय के पास कोई मोबाईल नही रखता, सकुनत से रूहपोश था। पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत कर अभियुक्त सुरेश को दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफतार किया। अभियुक्त से प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।
गठित टीम :-
1. जाकिर अली उनिपु थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली।
2. जसाराम कानि. 611 थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली।
3. रामनिवास कानि. 1360 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली।
4. विजय कुमार कानि. 837 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली।
5. श्रवण कुमार कानि, 2027 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली।
6. श्रवण कुमार कानि. 523 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली।
7. अमराराम कानि. 1213 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली।
गिरफतारशुदा मुलजिम का विवरण :
सुरेश कुमार कागा उर्फ गणेश पुत्र चुनाराम उम्र 26 साल निवासी मिठडाउ पुलिस थाना बिजराड जिला बाडमेर
आमजन से अपीलः आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन ‘गुप्त व प्रहार’ को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों व वाछित अपराधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये वाट्सअप 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।
