PALI SIROHI ONLINE
पाली । पाली में पुलिस ने अवैध शराब के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से कार और करीब 80 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त की। एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि बताया कि सोमवार दोपहर बाद मुखबिर की सूचना पर NH-162 पर टीपी नगर थाने के एएसआई ओमप्रकाश चौधरी, कॉन्स्टेबल जस्साराम, रामनिवास, विजय, ओमाराम ने नाकाबंदी की।
इस दौरान संदिग्ध कार आने पर उसे रुकवाया। तलाशी में कार में बनाए गए एक गुप्त बॉक्स में छुपाई गई हरियाणा निर्मित शराब की 79 बोतल मिली। जिसकी बाजार कीमत करीब 80 हजार रुपए थी। अवैध रूप से शराब परिवहन कर गुजरात ले जाने के मामले में 46 साल के प्रशांत चौहान पुत्र हर्षद भाई कड़िया निवासी कैलाश पार्क 13 नियर नटराज नगर यूनिवर्सिटी रोड राजकोट, 38 साल के भावाभाई पुत्र शालू भाई रेबारी निवासी अंबा पानी इकबालगढ़ जिला बनासकांठा और 22 साल के नरेश पुत्र भावेश भाई रेबारी निवासी डूंगरपुर जिला बनासकांठा गुजरात को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध शराब और कार जब्त की।
