PALI SIROHI ONLINE
सोजत-राजस्थान के सोजत रोड कस्बे में प्रशासन ने गुरुवार को सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से बनाई गई दीवार को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई तहसीलदार डॉ. दिलीप सिंह और थानाधिकारी जबर सिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में की गई।
तहसीलदार के अनुसार सोजत रोड कस्बे के खसरा नंबर 250 में गैर मुमकिन रास्ते पर यह अतिक्रमण किया गया था। इस संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय और तहसील में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के बाद टीम गठित कर सीमांकन की कार्रवाई पूरी की गई, जिसमें रास्ते पर अतिक्रमण की पुष्टि हुई।
प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को अवैध निर्माण हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया। इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिली है, जो लंबे समय से इस मार्ग के अवरुद्ध होने से परेशान थे।

