
PALI SIROHI ONLINE
निमाज | राजस्व विभाग, खनन विभाग एवं राजस्थान पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब एक हजार टन बजरी सीज की। निमाज चौकी हेड कांस्टेबल राकेश शर्मा ने बताया कि तहसीलदार रविंद्रसिंह चौहान की अगवाई में टीम ने कस्बे के बेरा नवोडा के पास खातेदारी भूमि में रामलाल पलड़िया द्वारा 225 टन, जावरा मार्ग पर बेरा जावरा पर देवीसिंह राजपूत द्वारा 200 टन, खिनावड़ी गोचर भूमि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा 400 टन एवं शंकरलाल कुमावत द्वारा करीब 200 टन बजरी का अवैध रूप से भंडारण किया गया था। टीम द्वारा अवैध बजरी के स्टॉक को सीज कर कार्रवाई की। टीम द्वारा एक डंपर को जब्त किया गया।


