
PALI SIROHI ONLINE
पाली-एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी करने वाली नोएडा उत्तरप्रदेश की गैंग का पर्दाफाश कर दो शातिर अभियुक्त गिरफतार। चूनाराम जाट आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 26.04.2025 को प्रार्थी नूर मोहम्म्द के साथ बापू नगर स्थित उज्जीवन स्मॉल फाईनेन्स एटीएम मशीन में एटीएम के fevikewick लगाकर 25000 रू की धोखाधड़ी की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आर.पी.एस. व उषा यादव आई.पी.एस. सहायक पुलिस अधीक्षक वृत पाली शहर निर्देशन में व अनिल कुमार नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में घटना के पर्दाफाश हेतु निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1. शंकरलाल सउनि पुलिस थाना कोतवाली।
2. जितेन्द्र बागौरा कानि. 719 पुलिस थाना कोतवाली ।
3. महेश कुमार कानि. 370 पुलिस थाना कोतवाली ।
4. गोपाल खींची कानि. 1443 पुलिस थाना कोतवाली।
5. कानसिंह कानि. 779 अभय कमाण्ड पाली।
घटना का विवरण :-
प्रार्थी नूर मोहम्मद पुत्र अब्दुल गफार निवासी इन्द्रकोलोनी पाली ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 26.04.2025 को करीब 02 बजे मेरी पुत्री के एटीएम से मै बापू नगर स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेन्स एटीएम मशीन से 20000 रू विड्रोल किये तथा 5000 रू और निकालने के लिए जैसे एटीएम मशीन में एटीएम डाला तो एटीएम फंस गया। तो पास में ही खड़े एक व्यक्ति ने मुझे बताया कि मेरे पास बैंक मैनेजर के नम्बर है इन पर कॉल करो वो आपकी समस्या का हल कर देंगे। तो मेरे द्वारा नम्बर पर कॉल किया तो उस व्यक्ति ने स्वंय को बैंक मैनेजर बताकर बताया कि आपका एटीएम मशीन में फंस गया है। सीसीटीवी की निगरानी मे है। कल आपको आपका एटीएम कार्ड मिल जायेगा आप अपने घर को जाओ। प्रार्थी के घर पर जाने के कुछ समय बाद ही प्रार्थी के मोबाईल नम्बर पर 20000,5000 रू विड्रोल का मैसेज आया थाना हाजा पर रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर प्रकरण संख्या 244/2025 धारा 318 (4), 316(2) बीएनएस पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस थाना कोतवाली की टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये जाकर घटना में शामिल अभियुक्तो एंव प्रयोग में ली गई कार की पहचान की गई। टीम द्वारा लगातार पीछा करते हुए घटना मे शामिल दो अभियुक्तो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तो के द्वारा पाली, अजमेर, जोधपुर, जयपुर, उत्तरप्रदेश में अनेक वारदात करना स्वीकार किया है।
गिरफतारशुदा मुलजिमानो का विवरण :-
1. प्रशान्त पुत्र सुनिल जाति तौमर राजपूत, उम्र 22 साल निवासी बिजौड़ सेक्टर नम्बर 53 नायडा पुलिस थाना फैस 03 नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तरदप्रदेश।
2. आदित्य पुत्र ओदशजी साक्या ठाकुर जाति राजपूत, उम्र 22 साल निवासी चौटपुर कोलोनी सैक्टर नम्बर 63 पुलिस थाना सेक्टर 63 नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तरपद्रेश।


