PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के राम नगर में रहने वाले लोग मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। वे एसपी चूनाराम जाट से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि सोमवार को कार सवार कपिस गोयल ने जानबूझकर रामनगर में सीवरेज समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कार चढ़ाई। जिससे चार-पांच जनें घायल हुए, लेकिन पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए हत्या के प्रयास करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की। इस दौरान विधायक भीमराज भाटी सहित रामनगर में रहने वाले कई लोग मौजूद रहे।
बता दें कि रामनगर के चादर वाले बालाजी की तरफ जाने वाले रास्ते पर सोमवार को क्षेत्रवासियों ने रास्ता जाम किया था। वे पिछले काफी समय से सीवर लाइन ओवरफ्लो होने की समस्या से परेशान थे। इस दौरान कार लेकर कपिस गोयल वहां पहुंचा। वहां रास्ता जाम कर रहे लोगों ने उसे रोका तो वह गुस्सा हो गया और कार वहां खड़े लोगों पर चढ़ा दी। जिससे कई जने कार से टकराकर नीचे गिर गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और इधर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू किया। बाद में पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।