PALI SIROHI ONLINE
जिला प्रभारी सचिव अश्विनी भगत 15 नवम्बर तक रहेंगे पाली दौरे पर
पाली, 11 नवम्बर। अतिरिक्त मुख्य सचिव अल्पसंख्यक मामलात व वक्फ विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव अश्विनी भगत 12 से 15 नवम्बर तक पाली दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रभारी सचिव अश्विनी भगत 12 नवम्बर को दोपहर 2 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सायं 7 बजे पाली पहुंचेगे।
वे 13 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ में समीक्षात्मक बैठक एवं ग्रामीण सेवा शिविरों की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा इसी दिन विकास कार्यो एवं जिला सेवा शिविरों का निरीक्षण करेंगे। वे 14 नवम्बर को जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक लेगे एवं ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण करेंगे। वे 15 नवम्बर को प्रातः 10 बजे पाली से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
