PALI SIROHI ONLINE
पाली-ईनामी वांछित अपराधियों के विरूद्ध पाली पुलिस की लगातार कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ तस्करी में वांछित पुलिस थाना रोहट का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार। पिछले करीब 20 माह से फरार था अपराधी सुनिल जो पुलिस थाना रोहट के टॉप 10 में वांछित अपराधी है अभियुक्त। अभियुक्त के विरूद्ध कुल 22 प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त पुलिस थाना सदर चितोडगढ, भुपालपुरा उदयपुर के स्थाई वांरट में वांछित है। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु आई.पी.एस. नें बताया कि विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली एवं रतनाराम देवासी वृताधिकारी पाली ग्रामीण के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ प्रकरणो में लम्बे समय से वांछित अपराधीयो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत आज दिनांक 27.10.2025 को पाना चौधरी थानाधिकारी रोहट के सुपरविजन में थाना हाजा के प्रकरण संख्या 47/2024 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में वाछित मुलजिम सुनिल पुत्र आसुराम जाति विश्नोई उम्र 33 साल निवासी बूढली पुलिस थाना रोहट जिला पाली को गिरफतार किया गया।
कार्यवाही पुलिस टीम
- अशोक कुमार हैड कानि 94 पुलिस थाना रोहट।
- प्रेमाराम कानि 226 पुलिस थाना रोहट।
- महिपाल कानि 154 पुलिस थाना रोहट।
- नरेश कुमार कानि 1243 पुलिस थाना रोहट। मुलजिम का विवरणः
सुनिल पुत्र आसुराम उम्र 33 साल निवासी ढूंढली पुलिस थाना रोहट जिला पाली।
आमजन से अपील आप से अनुरोध हैं कि ऑपरेशन ‘गुप्त’ को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवहन, अवैध हथियार, हवाला, जुआ, सट्टा ऑनलाईन बेटिंग, बिना नंबरी/संदिग्ध वाहन सोशल मिडिया पर हथियार सहित, डराने व धमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व सर्दिग्ध व्यक्ति, मनचले रोमियों इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाटस अप्प 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।
