PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली 6 सितम्बर। नाड़ी मोहल्ला मिलाद चौक में अंजुमन सीरतुन्नबी द्वारा झंडे की रस्म अदा की गई। यह जानकारी देते हुए अंजुमन सीरतुन्नबी के सदर हाजी मोहम्मद रफ़ीक़ गौरी ने बताया कि हजरत मोहम्मद स.अ. व.की आमद का जुलूस जश्ने ईद मिलादुन्नबी 16 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी।
इस मौके पर 15 सितम्बर की रात को मुस्लिम मोहल्लों एवं घरों पर आकर्षक रोशनी एवं सजावट की जाएगी। पैगम्बर हजरत मोहम्मद स. व.की यौमे पैदाइश की याद में खुशियां मनाई जाएगी।
जुलूस की तैयारियों को लेकर मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, हाजी मेहबूब टी, कमेटी के सैयद रमजान सर, हाजी सईद अंसारी, मेहबूब खान खिंवाड़ा, आमीन अली रंगरेज,हाजी इकबाल खिलजी, इंसाफ सोलंकी, हाजी इसराइल खत्री, वसीम खोखर ,सहित तैयारियों में लगे हुए है। जुलूस के दौरान डी जे साउंड सिस्टम, ट्रैक्टर एवं भारी वाहनों को प्रवेश नही दिया जाएगा।