PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले में रोहट क्षेत्र के अरटिया गांव में एनिकट की दीवार टूटने से उसका पानी तालाब में भर गया। तालाब से ओवरफ्लो होकर निकट ही अरटिया गांव की एक बस्ती में भर गया। आलम यह था कि घरों में दो से तीन फीट तक पान भर गया। मौके पर रोहट पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। घरों में पानी घुसने से ग्रामीणों को नुकसान हुआ।
रोहट SHO निरंजनप्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को अरटिया गांव के निकट बने एक एनिकट की दीवार टूट गई। उससे पानी निकट के तालाब में भर गया। तालाबा से ओवरफ्लो होकर पानी अरटिया गांव के निचले हिस्से में बसी मेरासियों के ढाणी में भर गया। आलम यह था कि घरों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। सूचना पर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। यहा करीब 20 परिवार रहते थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ढाणी की गलियों से लेकर घरों में भारी भर गया।