PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
नगर निगम आयुक्त ने अग्निशमन विभाग की ली बैठक
पाली, 23 अक्टूबर। नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने अग्निशमन विभाग की दिपावली के पर्व को देखते हुए रामलाल गहलोत सहायक अग्निशमन अधिकारी व कमल किशोर टिण्डल, जुगल किशोर दवे, राहुल, रविन्द्र सिंह भवनी सिहं, कमलेश मय फायर स्टाफ के साथ बैठक ली गई।
उन्होंने बैठक में अग्निशमन केन्द्र व स्टाफ कि जानकारी लेते हुए पाली शहर में पटाखो कि अस्थाई / स्थाई दुकानो कि जानकारी ली गई और अग्निशमन स्टॉफ को दिपावली पर तैनात रहने और स्टाफ कि कमी को पूरा करने के लिए बताया गया। पाली शहर के रामलीला मैदान, सोजत रोड, रामदेव रोड, सुपर मार्केट, महाराणा प्रताप चौराहा आदि पर अस्थाई / स्थाई दुकाने लगाई जायेगी जिसकी अग्नि सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिन दुकानदारो के पास स्थाई / अस्थाई को अनिवार्य रूप से लाईशेन्स लिया जाना जरूरी है और अग्नि सुरक्षा कि दृष्टि में दुकानो मे फायर सिलेण्डर (ABC) / मिट्टी के बकेट/पानी के ड्रम आदि की व्यवस्था रखनी होगी और जो अवैध रूप से स्थाई / अस्थाई दुकान बिना लाईशेन्स के चल रहे है उनके विरूध नगर पालिका अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।