PALI SIROHI ONLINE
पाली-साप्ताहिक समीक्षा बैठक, एडीएम ने ली बैठक, दिये आवश्यक निर्देश, विभागीय कार्या की समीक्षा की
पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्दैशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली, जलदाय, चिकित्सा समेत अन्य विभागों के कार्या की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंगसिंह ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन संबंधी कार्यवाही के संबंध में विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को किसानों के कनेक्शन जारी करने तथा किसानों को बिजली देने और ट्रांसफार्मर व अन्य व्यवस्थाओं के लिये निर्देश दिये। साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य बिजली योजना के कार्य की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने जलदाय विभाग को जिले में खुले़े बोरवेल को चिन्हित किये जाने के बारे में निर्देश दिये।
उन्होंने अवैध रिफलिंग व घरेलू सेलेण्डर के दुरूपयोग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने ।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी के भूमि आवंटन करवाने करवाने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा विभाग की निःशुल्क दवा योजना एवं आयुष्मान कार्ड योजना आदि योजनाओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सांसद व विधायक कोष से हो रहे कार्यो की जानकारी लेकर बकाया कार्यो को शुरू करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक रज्जाक अली, जलदाय विभाग के कानसिंह राणावत, मुख्य आयोजना अधिकारी रामदयाल राठौड़ समेत सभी विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

