PALI SIROHI ONLINE
पाली-अतिरिक्त पुलिस महानिदेश डॉ प्रशाखा माथुर एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को पाली पहुंची। पुलिस मुख्यायल की ओर से उनको पाली रेंज का प्रभारी बनाया गया है, जिनका सोमवार को पाली में पहला दौरा था। एडीजी डॉ माथुर ने आईजी कार्यालय में सखी सुरक्षा से जुड़ी महिलाओं से वन-टू वन संवाद करते हुए महिला अत्याचार की घटनाओं की रोकथाम में उनकी भागीदारी और पुलिस के कामकाज के बारे में फीडबैक लिया।
सखी सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं से एडीजी ने कहा कि आप लोगों को अपराध और अपराधी का विरोध करते हुए सीधे ही रीयल टाइम सूचना पुलिस को देनी चाहिए। उन्होंने डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा के साथ पाली एसपी चूनाराम जाट, सिराही एसपी अनिल बेनीवाल, सांचौर एसपी हरिशंकर व जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव के साथ रेंज में अपराधों की समीक्षा बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सदर थाने में ली सीएलजी सदस्यों की बैठक
इसके बाद एडीजी डॉ. माथुर सदर थाने में पहुंची, जहां सीएलजी सदस्यों और प्रबुद्धजन के साथ बैठक लेकर उनके सुझाव को सुना। सदर थाने में सीएलजी बैठक में विधायक भीमराज भाटी, नगर परिषद के पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, पूर्व चैयरमैन राकेश भाटी, प्रतिपक्ष नेता हकीम भाई, पार्षद विकास बुबकिया, हाजी मेहबूब टी, मोहसीन खत्री, भंवर चौधरी, अजमद रंगरेज, अनिल भंडारी, राजूसिंह सोनाईमांझी, समाजसेविका मधु तलवार, विमला मंत्री, नेहा जैन सहित कई जने मौजूद रहे।
पाली की एसपी रह चुकी है डॉ. माथुर
अजमेर जिले की मूल निवासी और भारतीय पुलिस सेवा की 1995 बैच की अधिकारी डॉ प्रशाखा माथुर अप्रैल 2007 से जून 2008 तक पाली में एसपी रही है। वर्तमान में एडीजी, पुनर्रगठन के पद पर तैनात IPS डॉ माथुर को पाली रेंज का प्रभारी बनाया गया है।