PALI SIROHI ONLINE
पाली-भाई की मौत पर शोक सभा में जा रहे बहन-बहनोई और उनका बेटा सड़क हादसे में घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। बच्चे की हालत गंभीर होने के चलते उसे जोधपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार- पाली के पास आकेली गांव में रहने वाले रामचंद्र बावरी (35), अपनी पत्नी लीला (30) और 14 साल के बेटे ललित के साथ बाइक से अपने ससुराल खारड़ा गांव जा रहे थे। वे सोमवार की दोपहर बाइक से रवाना हुआ। इस दौरान खारड़ा के निकट तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और उनका बेटा घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। वहां बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया।
घायल लीलादेवी ने बताया- उसके बड़े पिता के लड़के की मौत के बाद चूकली (सामाजिक कार्यक्रम) में भाग लेने के लिए पति ओर बच्चे के साथ बाइक पर पीहर के लिए रवाना हुई थी। लेकिन तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

