PALI SIROHI ONLINE
पाली-बर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के भीतर बनाई गई सुरंग के जरिए की गई क्रूड ऑयल चोरी के मामले में एसओजी जयपुर ने 50 हजार रुपए के इनामी आकाश जैन को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया। यह वही गैंग है जिसने आईओसीएल की बर-व्यावर पाइपलाइन में वाल्व लगाकर क्रूड चोरी की थी।
इस मामले में गैंग का मास्टरमाइंड संदीप गुप्ता सहित 7 आरोपी पहले ही जेल पहुंच चुके हैं। 13 फरवरी 2024 को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक शेर सिंह चौहान ने एसओजी में रिपोर्ट दी थी। बर स्थित कंपनी की भूमिगत पाइपलाइन का प्रेशर अचानक गिरा हुआ था। टीम जब मौके पर पहुंची तो बर के एचपीसीएल पेट्रोल पंप परिसर में एक गहरी सुरंग मिली, जिसके जरिए पाइपलाइन तक पहुंच बनाकर चोरी की जा रही थी। सुरंग के आगे अवैध वाल्व लगाकर क्रूड ऑयल को सीधे टैंकरों में भरा जा रहा था। गैंग का सरगना संदीप गुप्ता पाइपलाइन से क्रूड चोरी का आदतन अपराधी है। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में इसके खिलाफ 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एएसपी हरिप्रसाद सोमानी के निर्देशन में इंस्पेक्टर विजय राय टीम में शामिल डोडीराम, प्रवीण, हेमराज राजावत और हेमराज यादव ने 7 दिन तक नजर रखे हुए थी। जांच अधिकारी डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज ने जयपुर अदालत में पेश किया कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है।
पकड़े जा चुके 7 आरोपी, 8वें पर 50 हजार इनाम था
एसओजी ने सोहनलाल विश्नोई, संदीप गुप्ता, निशांत कर्णिक, मयूर जाधव, भगवान सिंह उर्फ भग्गी, भूपेंद्र रावत उर्फ राजू और प्रभुदयाल उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया था। आकाश जैन घटना के बाद से ही फरार हो गया था। लगातार लोकेशन बदलने और मोबाइल बंद रखने के कारण उसकी गिरफ्तारी मुश्किल हो रही थी, इसलिए उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था
पेट्रोल पंप से लाइन तक खादी सुरंग,
पीछे चैंबर जांच में सामने आया कि गैंग ने पेट्रोल पंप मालिक को झांसे में लेकर पंप किराये पर लिया। उसके बाद पंप के पीछे खाली जमीन अंडरग्राउंड चैंबर बनाया, वहीं से पाइपलाइन तक सुरंग खोदी। सुरंग के आखिर पाइपलाइन में कटर से छेदकर अवैध वाल्व फिट कर दिया था। तेल रात के समय टैंकरों में क्रूड भरकर बाहर बेचा जाता था। आरोपी आकाश जैन बेंगलुरू में व्यापार करता है और गैंग को आर्थिक व तकनीकी सहयोग देता था।

