
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार को दिनदहाड़े मंडिया रोड पर SBI बैंक के बाहर खड़ी स्कूटी से एक बदमाश रुपए निकल कर भाग गया। ये देख कुछ युवक उसके पीछे भागे लेकिन बदमाश हाथ नहीं आया।
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने से सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश में जुटे हैं। ताकि घटना का खुलासा किया जा सके।
पुलिस फिलहाल मामले को जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।
पाली के गुलजार चौक में हार्डवेयर की शॉप चलने वाले दीपेश गुंदेचा ने बताया कि उनके यहां काम करने वाले हेमंत और विनय बैंक में रुपए जमा करवाने गए थे। मंडिया रोड sbi बैंक के atm से हेमंत और सामने स्थित दूसरे atm से विनय रुपए निकालने गया। विनय ने atm से निकले रुपए स्कूटी की डिग्गी में रखे और sbi बैंक में हेमंत के पास गया। कुछ मिनट बाद दोनों बैंक से बाहर आए तो देखा कि एक युवक स्कूटी की डिग्गी से रुपयों का बैग निकालकर पैदल भाग रहा है। इस पर वे दोनों भी पीछे भागे लेकिन युवक हाथ नहीं लगा। सूचना पर कोतवाली थाने से सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हैं। बंद डिग्गी खोल कर बदमाद रुपए कैसे लेकर भाग गया। इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हैं।


