PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बाइक पर आए 3 युवकों ने एक वृद्ध दम्पति को अकेला देख उन्हें बर्तन और गहने चमकाने का झांसा देकर उनके करीब 3 लाख रुपए के सोने के गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित दम्पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी करवाई लेकिन फिलहाल उनका सुराग नहीं लगा।
घटना पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के हेमलियावास खुर्द गांव में गुरुवार शाम को हुई। पीड़ित खंगाराराम ने बताया कि गुरुवार की शाम को वह अपनी पत्नी जेठूदेवी के साथ घर पर थे। इस दौरान बाइक पर 3 युवक आए और खुद को एक कम्पनी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वे बर्तन और गहने चमकाने का काम करता है। कोई पुराने बर्तन है तो दे दो चमका कर वापस दे देंगे। इस पर उन्हें कुछ बर्तन दिए। जो उन्होंने उनके घर में बैठकर चमकाएं
बर्तन में गर्म पानी में रखवाए गहने
इसके बाद बदमाश बोले कि सोने के गहने भी मेडिकल से चमकाते है इसलिए पर उन्होंने उनकी पहनी सोने की अंगूठी लेकर चमकाकर दी। फिर उसकी पत्नी की सोने की कंठी, सोने का बोर, सोने का हार आदि गहने भी चमकाने के लिए खुलवाए। और बोले कि केमिकल डालने के लिए गर्म पानी चाहिए। इसलिए उन्होंने एक बर्तन में गर्म पानी करवाया और फिर उसमें गहने और केमिकल डाले और कहां कि इस बर्तन को अंदर कमरे में रख दे। और तीनों युवक उनसे बात करने लगे।
5 लाख के गहने लेकर हो गए फरार
इस दौरान एक युवक उठा और बोला कि देखकर आता हूं कि गहने साफ हुए या नहीं वह कमरे में गया और कुछ दिन बाद वापस आकर बोला कि अभी आधा घंटा और लगेगा उसके बाद पानी में से गहने निकालना। फिर तीनों युवक 300 रुपए गहने और बर्तन साफ करने की मजदूरी लेकर चले गए। कुछ देर बाद बर्तन से ढक्कन हटाकर देखा तो उसमें एक भी गहना नहीं था। तीनों युवकों ने उन्हें झांसा देकर गहने लेकर फरार हो गए। वृद्ध ने बताया कि करीब पांच-छह तोला सोने के गहने थे जिनकी बाजार कीमत करीब पांच लाख रुपए है।
थाने में दी रिपोर्ट
अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी होने पर वृद्ध दम्पति मारवाड़ जंक्शन थाने पहुंचे और पूरी घटना बताई। पुलिस ने जिले भर में बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी करवाई। कई जगह सीसीटीवी फुटेज पर संदिग्ध 3 युवक बाइक पर जाते भी पुलिस को दिखे।
