PALI SIROHI ONLINE
अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाहीपुलिस थाना जैतपुर, रोहट, शिवपुरा व डी.एस.टी. की संयुक्त कार्यवाही।> अवैध बजरी से भरा 02 ट्रेक्टर मय ट्रोली, 02 डम्पर, एक बिना नम्बरी ट्रैक्टर लोडर व तीन संदिग्ध बैकेट जब्त कर तीनों प्रकरणों में कुल 04 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।> पाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन गुप्त के तहत भविष्य में भी निरन्तर की जायेगी कार्यवाही।
पाली-आदर्श सिधू आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिला पाली में अवैध बजरी खनन, परिवहन व स्टॉक करने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन गुप्त विशेष अभियान चलाया जाकर समस्त अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा अवैध बजरी खनन के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा एवं अमरसिह रतनू उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण व रतनाराम देवासी उप अधीक्षक पुलिस वृत सोजत सिटी के निकट सुपरवीजन में अरूण कुमार नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैतपुर, पदमपालसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रोहट, ओमप्रकाश उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना शिपुरा के नेतृत्व में तीनों पुलिस थाना के जाब्ता मय उरजाराम उ.नि. प्रभारी डी.एस. टी. टीम मय जाब्ता द्वारा संयुक्त रूप से अवैध बजनी खनन एवम् परिवहन करने वालें माफियाओं के विरूद्व एक साथ तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में बजरी खनन, परिवहन व स्टॉक करने वालों के विरूद्व निम्नानुसार कार्यवाही की गई।
1 . पुलिस थाना जैतपुर दिनांक 03.12.2025 को पुलिस थाना जैतपुर थाना क्षेत्र में बाण्डी नदी क्षेत्र सरहद गढवाडा में 01 बजरी से भरा बिना नम्बरी ट्रेक्टर मय ट्रोली, 01 बजरी से भरा बिना नम्बरी डम्पर, 01 बिना नम्बरी ट्रेक्टर लोडर तथा तीन संदिग्ध बैकेट को नियमानुसार जब्त किया जाकर कार्यवाही की गई। उक्त तीनों वाहनों के चालक प्रवीण, अजय व जितेन्द्र को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 187 दिनांक 03.12.2025 धारा 4/21 एम.एम.डी.आर. एक्ट व 303(2) बी.एन.एस. में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
2. पुलिस थाना रोहट आज दिनांक 03.12.2025 को खास मुखबीर से सुचना मिली कि भाखरीवाला की तरफ से एक डम्पर अवैध बजरी खनन से भरा कलाली की तरफ जा रहा है। वगैरा ईतला की पृष्टि बाबत कलाली गाँव के बाहर नाकाबंदी शुरू की। जिसकी तलाश की गई। डम्पर रजि. नं आरजे 22 जीबी 1067 चैसिंस नं MAT448856J3A01955 को जब्त कर धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट व 303(2), बीएनएस 2023 में दर्ज किया गया। मुलजिम की तलाश जारी है।
3. पुलिस थाना शिवपुरा आज दिनांक 03.12.2025 को खास मुखबीर से सुचना मिली कि नापावास की तरफ से एक टैक्टर-टोली अवैध बजरी खनन से भरा धुरासनी की तरफ जा रहा है, वगैरा ईतला पर सरहद धुरासनी से एक ट्रैक्टर-टौली अवैध बजरी खनन से भरी हुई को जब्त कर धारा धारा 4 (1) (1ए), 21.23 एमएमडीआर एक्ट व 303 (2), बीएनएस 2023 में दर्ज कर मुलजिम बिंजाराम को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी हैं।
> कार्यवाही टीम :-
1 अरुण कुमार नि.पु. उनि पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
2. पदमपासिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रोहट मय टीम।
3. ओमप्रकाश उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना शिवपुरा मय टीम।
2. उरजाराम उ.नि. प्रभारी डी.एस.टी. पाली मय जाब्ता।
3. सत्यनारायण सउनि पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
4. महेन्द्र कानि. 1383 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
5. श्रेणीदान कानि. 1097 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
6. कंवरसिह ड्रा. कानि. 431 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली
गिरफ्तार मुलजिमानों के नाम पता
01. जितेन्द्र पुत्र श्रवणदान उम्र 38 साल निवासी गढवाडा पीएस जैतपुर जिला पाली
02. अजय पुत्र गंगादान उम्र 42 साल निवासी गढवाडा पीएस जैतपुर जिला पाली
03. प्रवीण पुत्र नाथुदान उम्र 29 साल निवासी गढवाडा पीएस जैतपुर जिला पाली।
04बिंजाराम पुत्र चम्पालाल उम्र 36 निवासी धुरासनी पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली
आमजन से अपीलः- आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन ‘गुप्त व प्रहार को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों व वाछित अपराधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये वाट्सअप 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी
यह भी पढे
https://palisirohionline.in/padarla-ompal/

