PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली। कोतवाली पाली की टीम की सर्तकता से टली पाली जिले में बड़ी वारदात । पुणे महाराष्ट्र के 04 शातिर अपराधी गिरफतार। पाली जिले में कार पर लोकदेवता रामदेवजी का झण्डा लगाकर रैकी कर लूट, डकैती की बड़ी वारदात को अजांम देने की थे फिराक में। हत्या, लूट, डकैती व नकबजनी की बड़ी वारदातो में पुलिस थाना शिकरापुर, हडपशर जिला पुणे महाराष्ट्रा में चल रहे है काफी साल से फरार। लूट व नकबजनी की वारदात में प्रयुक्त आलाए नकब व कार बरामद।
पाली-कोतवाली पाली की टीम की सर्तकता से टली पाली जिले में बड़ी वारदात । पुणे महाराष्ट्र के 04 शातिर अपराधी गिरफतार। पाली जिले में कार पर लोकदेवता रामदेवजी का झण्डा लगाकर रैकी कर लूट, डकैती की बड़ी वारदात को अजांम देने की थे फिराक में। हत्या, लूट, डकैती व नकबजनी की बड़ी वारदातो में पुलिस थाना शिकरापुर, हडपशर जिला पुणे महाराष्ट्रा में चल रहे है काफी साल से फरार। लूट व नकबजनी की वारदात में प्रयुक्त आलाए नकब व कार बरामद।
चूनाराम जाट IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिला भिवाड़ी में हुई ज्वैलर्स के साथ डकैती की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आर.पी.एस. व जितेन्द्र सिंह राठौड़ आर. पी.एस. पुलिस उपधीक्षक पाली शहर निर्देशन में व किशोरसिंह भाटी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में कोतवाली की टीम के द्वारा पाली शहर के बाजार में गश्त के दौरान पानी दरवाजा पर एक गाड़ी नम्बर MH12WU1171 आयी जिसके आगे रामदेवरा की झण्डी लगी हुयी थी, टीम द्वारा गाड़ी को रूकवाकर पूछताछ की गई तो गाड़ी में सवार व्यक्तियो ने रामदेवरा जाना बताया जिस पर रामदेवरा का रूट नही होने तथा मुख्य बाजार में आने का कारण पूछा तो घबराने लगे तथा नाम पता पूछने पर अपना गलत नाम पता बताने लगे। जिस पर टीम द्वारा सदिग्ध लगने पर दस्तयाब कर थाना हाजा पर लाया गया तथा मनौवैज्ञानिक और तकनिकी आधार पर पूछताछ की गई व सकुनत पर तस्दीक की गई तो आरोपी पुलिस थाना सिकरापुर व पुलिस थाना हडपशर जिला पुणे महाराष्ट्रा में हत्या, लूट व नकबजनी के प्रकरणो मे फरार होना मालूमात हुआ तथा आरोपियो के खिलाफ जिला पुणे, कोल्हापुर, मुम्बई में हत्या, लूट, डकैती व नकबजनी के दर्जनभर प्रकरण पंजीबद्व होना पाया गया। कार की गहनता से तलाशी लेने पर कार में नकबजनी की वारदात में प्रयुक्त होने वाले आला ए नकब दो गिलोल व काम में लेने वाले कंकर के टुकड़े, दो बड़े पेचकस, दो टॉर्च, आरी कटर वगेरा बरामद हुआ।
गठित टीमः-
1. किशोरसिंह भाटी नि.पु. पुलिस थाना कोतवाली।
2. आनन्दसिंह उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली।
3. भलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली।
4. जितेन्द्र बागोरा कानि. 719 पुलिस थाना कोतवाली।
5. महेश कुमार कानि. 370 पुलिस थाना कोतवाली।
6. अमित कुमार कानि. 741 पुलिस थाना कोतवाली।
7. पीराराम कानि. 378 पुलिस थाना कोतवाली।
गिरफतारशुदा मुलजिमानो का विवरण ا1धनराज पुत्र शान्तिलाल सेरावत, उम्र 24 साल निवासी 1517 आदित्य पार्क सोसायटी पुणे नगर रोड़ भीमा कोरेगांव, पुलिस थाना सिकरापुर, जिला पुणे महाराष्ट्रा।
2. जीतू पुत्र बारीसाब, उम्र 34 साल, निवासी तालूका खेड़ चाकन पुलिस थाना सिकरापुर चिकली हरगुडे बस्ती पुणे हाल बहुल जिला पुणे महाराष्ट्रा।
3. अजीत पुत्र मुकेश राठौड़, उम्र 44 साल, निवासी भानोबा विघालय, कुसेगांव पुलिस थाना यवत जिला पुणे महाराष्ट्रा।
4. शाश्वत पुत्र महेन्द्र राठौड़, उम्र 22 साल निवासी कुसेगांव पुलिस थाना यवत जिला पुणे महाराष्ट्रा।
वीडियो