PALI SIROHI ONLINE
पाली-वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर वाहन चोरों को औद्योगिक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 4 बाइक भी बरामद की। रिमांड के दौरान पुलिस को और वारदातें खुलने की उम्मीद है।
औद्योगिक थाने की SHO पाना चौधरी ने बताया कि 29 अक्टूबर को भगवती प्रसाद पुत्र बाबूलाल सेन ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसके बड़े भाई जगदीश सेन की हैयर सेलून की दुकान रीको ऑफिस के सामने है। 28 अक्टूबर की शाम को वह शॉप पर गया था। कुछ देर बाद वापस जाने के लिए रवाना हुआ तो देखा कि शॉप के बाहर रखी उसकी बाइक गायब है। इधर-उधर तलाश की लेकिन बाइक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्धों के नजर आने पर उनकी तलाश शुरू की गई। आखिरकार पुलिस ने मामले में निम्बली उर्डा (सदर) थाना निवासी 23 साल के प्रवीण पुत्र घेवराराम, इसी गांव के 24 साल के रामलाल पुत्र धन्नाराम और भोललाव (सदर) निवासी 24 साल के दलाराम पुत्र भीमाराम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जिन्होंने रीको ऑफिस के सामने से बाइक चोरी करने के साथ ही आईटीआई रोड, शिवाजी नगर लाखोटिया ट्युबेल के पास और लोर्डिया की पाल आदर्श नगर से बाइक चोरी की चार वारदातें करना स्वीकार की। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की चारा बाइक भी बरामद की। आरोपियों को पकड़ने में कांस्टेबल सूरज चौधरी, कांस्टेबल दिनेश कुमार का विशेष योगदान रहा।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे