PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 26 जनवरी की तैयारियों को तीन भाई बाइक पर पड़ोस के गांव में शूज लेने के लिए जा रहे थे। बीच रास्ते अचानक डॉग आ गया। ऐसे में डॉग को बचाने के चक्कर में बाइक स्लीप हो गई। हादसे में तीनों भाई नीचे गिरकर घायल हो गए। दो जनों को शुक्रवार देर रात इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के देवली आऊवा गांव निवासी 18 साल का ललित पुत्र मोहनलाल अपने दो सगे भाई 14 साल का संदीप और 16 साल के कुलदीप को बाइक पर बिठाकर शुक्रवार शाम को शूज दिलाने के लिए खिंवाड़ा जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उनकी बाइक के आगे अचानक डॉग आ गया। ऐसे में उसने ब्रेक लगाए। बाइक स्लीप होने से तीनों नीचे गिरकर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल लाया गया। जहां से घायल संदीप और कुलदीप को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। शुक्रवार रात को दोनों को उपचार के लिए परिजन पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार किया गया। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
घायलों के रिश्ते के भाई विनोद ने बताया कि दोनों भाई 26 जनवरी को लेकर नए जूते मांग रहे थे। ऐसे में उन्हें जूत दिलाने के लिए ललित खिंवाड़ा उन्हें लेकर जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया।

