PALI SIROHI ONLINE
पाली -दो युवकों के बीच कहासुनी झगड़े में बदल गई। इसमें गुट के दो युवक घायल हो गए। उसके बाद माहौल बिगड़ गया। दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू कर दी। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। पुलिस ने मौके और बांगड़ हॉस्पिटल में स्थिति को कंट्रोल किया। मंडिया रोड जालोरी दरवाजा क्षेत्र में मोहम्मद जावेद पुत्र बाबू भाई की मोबाइल शॉप है। वह शॉप बंद कर अपने रिश्ते के भाई मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद यूसुफ से बातचीत कर रहा था। इतने में दो युवक बाइक पर तेज गति से निकले। आरोप है कि बाइक धीरे चलाने को कहा तो शराब के लिए रुपए मांगे।
देने से मना किया तो झगड़ा कर दिया। एक पक्ष के कुछ लोगों ने जावेद और आसिफ से मारपीट कर दी। इसकी जानकारी जब दोनों के परिजनों को हुई वे भी मौके पर पहुंचे गए। दूसरे पक्ष का युवक सामने की बस्ती में रहता है। दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। पथराव के बाद सड़क पर पत्थर ही पत्थर बिखर गए। सीओ सिटी देरावरसिंह सोढ़ा कोतवाली स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।