
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में हाईवे पर स्थित संप्रेक्षण गृह का चैनल गेट चौड़ाकर दो नाबालिग रात के अंधेरे में भाग गए। इसकी जानकारी मिलते ही सभी अलर्ट हुए एक नाबालिग को मंगलवार सुबह करणी माता मंदिर के निकट से संरक्षण में लिया गया। वही दूसरे की तलाश जारी है।
ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी भंवरलाल माली ने बताया कि थाना क्षेत्र में हाइवे पर स्थित संप्रेक्षण गृह से सोमवार देर रात करीब सवा एक बजे दो नाबालिग चैनल गेट चौड़ाकर उसके भीतर से निकलकर भाग गए। यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी हुई तो संप्रेक्षण गृह के स्टाफ ने एक नाबालिग को शहर के करणी माता मंदिर के पास से संरक्षण में लिया। दूसरा नाबालिग ट्रेन में बैठकर चला गया। जिसकी तलाश जारी है। घटना को लेकर संप्रेक्षण गृह के जितेंद्रसिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


