
PALI SIROHI ONLINE
पाली- चूनाराम जाट IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया दिनांक 16.07.2025 को महानिदेशक पुलिस राज. जयपुर के आदेश की पालना में सम्पूर्ण जिले में रात्रि 10 से 12 बजे तक विशेष A श्रेणी हथियार बंद नाकाबंदी के तहत पुलिस थाना कोतवाली के द्वारा लोकल एंव स्पेशल एक्ट, एमवी एक्ट एंव एक्साईज एक्ट की कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आर.पी.एस. व उषा यादव आई.पी.एस. सहायक पुलिस अधीक्षक वृत पाली शहर निर्देशन में व अनिल कुमार नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के साथ पुलिस थाना कोतवाली की निम्न टीम का गठन किया जाकर कवाड़ सर्किल पाली पर नाकाबंदी के लिए निर्देशित किया गया।
गठित टीमः-
1. प्रेमाराम उनि कोतवाली।
2. अनोपसिंह उनि कोतवाली।
3.चेनाराम सउनि कोतवाली।
4. हेमाराम सउनि कोतवाली।
5. भंवरलाल मुआ 122 कोतवाली।
6. चम्पा मुआ 591 कोतवाली।
7. जितेन्द्र कानि 719 कोतवाली।
8. महेश कुमार कानि 370 कोतवाली।
9 हरिराम कानि 556 कोतवाली।
10. हनुमान कानि 265 कोतवाली।
11 रेवन्ताराम कानि 499 कोतवाली।
12. दुर्गाराम चालक 451 कोतवाली।
कार्यवाही विवरण
दिनांक 16.07.2025 को महानिदेशक पुलिस जयपुर राज. के आदेश की पालना में पुलिस अधीक्षक पाली के आदेशानुसार सम्पूर्ण जिले में रात्रि 10 से 12 बजे तक विशेष A श्रेणी हथियार बंद नाकाबंदी के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय टीम के द्वारा कवाड़ सर्किल नाकाबंदी के दौरान 11.30 पीएम पर नया
बस स्टैंड से कवाड़ सर्किल की तरफ एक हुडंई वेन्यू कार नम्बर आरजे 10 सीबी9088 तेज गति से आती हुई दिखाई दी जिसको थानाधिकारी मय टीम द्वारा कार को रोकने का प्रयास किया तो तेज गति से भागने का प्रयास करने लगा तो टीम के द्वारा घेरा डालकर रूकवाया तथा कार के अन्दर देखा तो दो जवान उम्र के लड़के बैठे थे जिनको भागने का कारण पूछा तो तसल्लीपूर्ण जवाब नही मिला तथा गहनता से पूछताछ की तो अपने पास एमडीएमए ड्रग्स होना बताया। जिस पर टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनो व्यक्तियो से 12.95 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गयी तथा परिवहन में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया।
गिरफतारशुदा मुलजिमानो का विवरण:
1. विकास माली पुत्र भंवरलाल माली उम्र 28 साल निवासी 4-28 पुराना हाउसिंह बोर्ड पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली।
2. लक्की पंवार पुत्र नवरतन पंवार उम्र 28 साल, निवासी पुराना हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली।


