PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और 3 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार हिंडोली (बूंदी) हाल पाली जिले के मांडावास निवासी 27 साल का श्रवण पुत्र कल्याणनाथ अपनी 25 साल की पत्नी सेठिया, 5 साल के जुड़वा बेटा-बेटी गोलू-काली और 3 साल के बेटी गोरिया को लेकर बाइक से रविवार शाम को चेंडा गांव अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहा था।
घायल श्रवण का कहना है कि इस दौरान रोहट-मांडावास रोड पर सामने से रॉग साइट से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नीचे गिर गया। बच्चे उछलकर दूर गिर गए।
बाद में एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें रोहट हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रविवार देर शाम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।