PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली | डेंडा-मादड़ी मार्ग पर गुरुवार को दोपहर में दो बाइक टकराने से तीन लोग घायल हो गए। बाइक सवार भंवरसिंह मादड़ी से डेंडा की तरफ आ रहे थे, इस दौरान बाइक पर सामने से युवक आ रहा था। जिसे दोनों ही बाइक आपस मंळे टकरा गई। मादड़ी निवासी भंवरसिंह, डेंडा निवासी छात्र भवानीसिंह व बिहार का एक युवक घायल हो गए, जिनको बांगड़ अस्तपाल लाया गया।
भवानीसिंह को जोधपुर रेफर किया गया, जो 12वीं का छात्र है। डेंडा के सरपंच प्रतिनिधि उम्मेदसिंह, पूर्व सरपंच गिरधारीलाल, पार्षद किशोर सोमनानी, राधेश्याम चौहान, अरविंदसिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। डेंडा निवासी विक्रमसिंह जो किराणा की दुकान चलाते हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही बाइक लेकर आए और घायल युवक को 25 किमी का सफर तय कर बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर आए। नमकीन सप्लाई का काम करने वाले सज्जनसिंह अपनी गाड़ी मं डालकर दो अन्य घायलों को लेकर पाली पहुंचे।