PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। संत श्री शिरोमणि नगाजी महाराज सह पत्नी जीवित समाधि स्थल पर पालडी आर में प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह और विशाल भजन संध्या 31 जनवरी कार्यक्रम के लिए बैठक रखी जिसमें शिक्षा के प्रति कक्षा तीन से कक्षा 12 तक रामपुरा पंचायत क्षेत्र मेघवाल समाज 26 जनवरी दोपहर को 2:00 बजे रखी फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देने का निर्णय किया।
पालडी आर विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह रखा है 31 जनवरी को शाम को 3:00 बजे और 31 जनवरी को रात्रि 8:00 बजे विशाल भजन संध्या एक शाम संत नगाजी महाराज के नाम इसमें भजन कलाकार हेमराज गुर्जर और राजू मेघवंशी और जमुना मीणा जादूगर प्रभु मेघवंशी द्वारा प्रस्तुति देंगे इसमें सभी धर्म प्रेमी माता बहन अधिक से अधिक संख्या मैं पधारकर भजन संध्या का लाभ लेवे। समस्त ग्रामवासी पालडीआर ओटाराम डाबी 7742425243