PALI SIROHI ONLINE
युसुफ मेमन/खीमाराम मेवाडा
सिरोही-डॉ प्यारे लाल शिवरान जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत शिवगंज के निकट सुपरविजन में थाना स्तर पर कैलाशदान नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम के नेतृत्व में एन. एच 62 सरहद पालडी में स्थित हनुमान होटल के परिसर में खड़े ट्रक के केबिन के अन्दर सो रहे चालक व खलासी के पेंट की जेब में कट लगाकर नगदी व केबिन में पडे मोबाईल फोन को अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ले जाने की वारदात करने पर वारदात की गम्भीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम का गठन कर अभियुक्त भरत कुमार को तकनिकी व मूखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 18.12.2025 को गिरफ्तार किया गया
प्रकरण हाजा में पूर्व में दिनांक 08.11.2025 को अभियुक्तगण तुलसीनाथ पुत्र कपूरनाथ जाति कालबेलिया नाथ उम्र 26 साल पेशा मजदूरी निवासी राम नगर सुमेरपुर पुलिस थाना सुमेरपुर सिटी जिला पाली व किशन पुत्र दरगाजी जाति भील उम्र 30 साल पेशा मजदूरी निवासी माना कॉलोनी कालकाजी तालाब सिरोही पुलिस थाना कोतवाली जिला सिरोही तथा दिनांक 10.11.25 को अभियुक्त ललित उर्फ आसु उर्फ मोन्टु पुत्र रमेश कुमार जाति हीरागर उम्र 25 साल निवासी झुपाघाट सिरोही पुलिस थाना कोतवाली सिरोही जिला सिरोही तथा दिनांक 10.12.2025 को श्रवण कुमार पुत्र अमृतलाल जाति भील उम्र 23 वर्ष निवासी माली समाज छात्रावास के सामने थाना कोतवाली सिरोही को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रकरण हालातः प्रार्थी नैनाराम पुत्र राजुराम जाति विश्नोई निवासी पांचला सिद्धा जिला नागौर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं दिनांक 06.11.2025 को अहमदाबाद से ट्रक में परचूनी सामान भरकर मेरे साथ खलासी जयप्रकाश के साथ रवाना होकर रात्रि में सरहद पालडी एम हनुमान होटल पर रूके रात्रि में होटल परिसर में ट्रक खडा कर केबिन के अन्दर सो गये थे रात्रि में अज्ञात बदमाशो ने मेरे नींद में सोये हुए के पेंट की जेब में से कट लगाकर 12,700/- रूपये तथा केबिन में रखा मोबाईल फोन चोरी कर ले गये। वगैरा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अज्ञात माल मुल्जिमान की तलाश व पतारसी शुरू की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तः भरत कुमार पुत्र नरसाराम जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी भीलो का वास सगालिया थाना पालडी एम।
पुलिस टीमः-
1 कैलाशदान निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम।
2-उदाराम सउनि पुलिस थाना पालडी एम।
3- दौलतसिंह कानि न 98 थाना पालडी एम।
4-मोहनलाल कानि न 583 पुलिस थाना पालडी एम।
