PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे में एक मोबाइल एसेसरी व्यापारी का सोमवार देर शाम पालड़ी एम गांव में किडनैप हो गया। चार युवकों ने बैंक के सामने से व्यापारी को कार में अगवा किया। पुलिस ने करीब 200 किलोमीटर पीछा कर गुजरात सीमा पर नाकाबंदी कर उन्हें रोका और व्यापारी को छुड़ाया। चारों आरोपियों को कार सहित पालड़ी एम थाने लाया गया है।थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि पालड़ी एम निवासी प्रवीण कुमार पुत्र प्रकाश घांची सोमवार रात करीब 8:30 बजे अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। गांव के बैंक के सामने एक क्रेटा कार उनके पास रुकी, जिसमें से उतरे बदमाशों ने उन्हें जबरन कार में बैठाया और सिरोही की ओर फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
यह पूरी घटना घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाशों ने मात्र 27 सेकेंड में व्यापारी का किडनैप कर लिया। सूचना मिलते ही थानाधिकारी कैलाश दान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं के मोबाइल नंबर ट्रेस किए और उनका पीछा शुरू किया।
अपहरणकर्ता पहले पिंडवाड़ा से आबूरोड की ओर बढ़े, लेकिन आगे नाकाबंदी देखकर वापस मुड़ गए। वे रोहिड़ा गांव से होते हुए गुजरात सीमा की ओर रवाना हुए। पुलिस लगातार उनका पीछा करती रही और विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी जारी रखी।
नाकाबंदी में पकड़े बदमाश
अंततः गांधीनगर जिले से सटी गुजरात सीमा पर पुलिस ने उन्हें नाकाबंदी कर रोकने में सफलता पाई। पुलिस ने कार, चारों अपहरणकर्ताओं और अपहृत व्यापारी प्रवीण घांची को पालड़ी एम थाने वापस लाया। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।लेनदेन के चलते किया किडनैप
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि प्रवीण घांची पहले अहमदाबाद में दुकान चलाते थे और उन्होंने कुछ पैसे उधार लिए थे, जिसका भुगतान वे समय पर नहीं कर पाए थे। इसी पैसे के लेनदेन को किडनैप का कारण बताया जा रहा है।
200 किमी पीछा कर आरोपियों का पकड़ा
जिसके चलते इन्होंने प्रकाश घांची से पैसों को लेकर तकाजा करने के लिए फोन किया, जिस पर प्रकाश ने कुछ दिनों के बाद उनका फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके चलते उन्होंने पैसों की वसूली को लेकर प्रकाश का किडनैप कर उसे कार में ले जा रहे थे। लेकिन पुलिस को भनक लगी और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने करीब 200 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया। रात करीब 3 बजे वापस पुलिस सभी को लेकर पालड़ी एम थाने आ गई।
इस मामले में अपहत व्यापारी प्रवीण का कहना है कि उसने करीब 2 लाख रूपए उधार लिया था जो ब्याज सहित उन्हें वापस लौटा दिया है।
थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि इस मामले में इन चारों आप आरोपियों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ पूरी होते ही नहीं गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।

