PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पालड़ी एम थाना क्षेत्र के पोसालिया और अरठवाडा गांव के बीच सोमवार शाम को पोसालिया से अरठवाड़ा होते हुए कैलाश नगर सरिया और पाइप लेकर जा रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया। हादसे की सूचना पर पोसालिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सोमाराम मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।
कैलाश नगर में पानी की बड़ी टंकी के निर्माण का कार्य चल रहा है। पोसालिया से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर सरिया और पाइप ले जाए जा रहे थे। पोसालिया से रवाना हुआ ट्रैक्टर ड्राइवर का नियंत्रण ट्रैक्टर से हट गया और ट्रैक्टर सड़क किनारे होते हुए झाड़ियां की तरफ मुड़ा। अचानक ट्रॉली बीच सड़क पर पलट गई। जिससे उसमें भरा हुआ सरिया और पाइप सड़क के बीचो-बीच बिखर गए। इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही बाइक ने अचानक से ब्रेक लगाते हुए वाहन को सड़क किनारे किया और सड़क पर बिखर रहे सरियों से खुद के साथ परिवार को भी बचाया। घटना की सूचना मिलते ही पोसालिया पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सोमाराम दल सहित मौके पर पहुंचे। इस घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर सुरक्षित रहा।