PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-मामाजी मन्दिर सरदारपुरा में मन्दिर का ताला तोडने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा चलाये जा रहे सम्पति सम्बन्धी अपराधो में वांछित अभियुक्तों की धरपकड अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में भवानी सिंह इन्दा, वृत्ताधिकारी वृत शिवगंज के निकट सुपरविजन में हुकमसिंह उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम द्वारा सरदारपुरा गाँव में मामाजी मन्दिर का ताला तोडकर चोरी करने का प्रयास का आरोपी सोहनलाल पुत्र रामाराम जाति ग्रासिया उम्र 24 वर्ष निवासी मोटाल थाना सिरोही सदर को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण विवरणः- प्रार्थी नवाराम पुत्र खुमाजी जाति देवासी उम्र 60 साल निवासी सरदारपुरा ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 09.09.2024 को रात्री में करीब 10-11 बजे मामाजी मन्दिर सरदारपुरा में अज्ञात चोरो द्वारा मन्दिर का ताला तोडकर चोरी करने का प्रयास किया वगैरा पर प्रकरण संख्या 123 दिनाक 10.09.24 धारा 305 (a)/62 बीएनएस में दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः
सोहनलाल पुत्र रामाराम जाति ग्रासिया उम्र 24 वर्ष निवासी मोटाल थाना सिरोही सदर।
पुलिस टीमः
1.हुकमसिह उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम।
2. मोहनदास सउनि थाना पालडी एम।
3.दौलतसिंह कानि न 98 थाना पालडी एम।
4. श्रवण कुमार कानि 897 थाना पालडी एम।
5. हरीश कुमार कानि 748 थाना पालडी एम।
6. शिशपालसिंह डाईवर कानि 743 थाना पालडी एम।