PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में अरठवाड़ा और पालड़ी एम के बीच गाय को बचाने के चक्कर में स्कूटी डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बाइस सवार युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पालड़ी एम थाना अधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।
पालड़ी एम थाना अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि फोरलेन हाईवे पर अरठवाड़ा कट के पास डिवाइडर के पास ही स्कूटी गिरी पड़ी है और बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल डूंगर सिंह को टीम सहित मौके पर रवाना किया। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए पालड़ी एम के सरकारी अस्पताल में भर्ती करायाष गंभीर रूप से घायल पालड़ी एम निवासी दिलीप कुमार (25) पुत्र शंकरलाल घांची की हालत चिंताजनक होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। जिसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर लाया गया, यहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।