PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पालड़ी एम थाना पुलिस ने होटल सारण बावला से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 485 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।
एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में चल रहे अभियान के दौरान पालड़ी एम थाना अधिकारी हुकुम सिंह भाटी को गुप्त सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने होटल पर छापेमारी की, जहां से छिपाकर रखा गया नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी के पास न तो कोई लाइसेंस था और न ही वह पुलिस को संतोषजनक जवाब दे पाया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच कैलाश नगर थाना अधिकारी को सौंपी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि डोडा पोस्त का मुख्य सप्लायर कौन है और सिरोही में इसकी सप्लाई चेन कहां-कहां तक फैली है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

