PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
सिरोही- पालड़ी एम थाना क्षेत्र के ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित अरठवाडा के पास एक होटल के सामने तेज रफ्तार कार से बाइक टकराकर दूर गिरी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना पर NHAI की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, घटना की सूचना पर पालड़ी एम पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की।
शिवगंज से पालड़ी एम आने वाले रास्ते पर अरठवाडा के पास स्थित एक होटल के सामने जैसे ही कार पहुंची, तभी साइड से बाइक सवार तेजी से सड़क पर आ पहुंचा और कार के अगले हिस्से से टकरा गया। दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवार थोड़ी दूर गिरा। इससे उसका चेहरा और दाहिना हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया।
घटना की सूचना पालड़ी एम पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाकर घायल और उसकी पत्नी को अस्पताल के लिए रवाना किया। बाद में पुलिस बाइक और कार लेकर पुलिस थाने लौट गई।