PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत शिवगंज के निकट सुपरविजन में थाना स्तर पर फगलुराम उ.नि.पु. थानाधिकारी थाना पालडी एम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पोसालिया पुलिया पर अपहरण व मारपीट करके मोबाईल व पर्स चोरी करने की वारदात करने वाले अभियुक्तगण को तकनिकी व मूखबीर की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण देवाराम पुत्र मोहनलाल जाति मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी पोसालिया थाना पालडी एम व सुरेश कुमार पुत्र पुराराम जाति हिरागर उम्र 25 वर्ष निवासी खन्द्रा थाना शिवगंज को दिनांक 22.10.2025 व 23.10.2025 को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण के संक्षिप्त हालातः प्रार्थी देवाराम पुत्र रामाराम जाति मीणा उम्र 27 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी उथमण पुलिस थाना पालडी एम ने रिपोर्ट पेश की कि मुलजिमान द्वारा जबरदस्ती कुंए पर लेकर वहां पर मारपीट की तथा मारपीट के दौरान मोबाईल व पर्स चोरी करके लेकर गये थे वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान व तलाश शुरू की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- देवाराम पुत्र मोहनलाल जाति मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी पोसालिया थाना पालडी एम।
2- सुरेश कुमार पुत्र पुराराम जाति हिरागर उम्र 25 वर्ष निवासी खन्द्रा थाना शिवगंज।
पुलिस टीमः-
1- फगलुराम उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम।
2- विकमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना पालडी एम।
3- सकाराम हैड कानि. 641 पुलिस थाना पालडी एम।
4- दौलतसिंह कानि. 98 पुलिस थाना पालडी एम।
5- गणपतलाल कानि. 321 पुलिस थाना पालडी एम।
6- जयकिशन कानि. 475 पुलिस थाना पालडी एम।
7- मांगसिंह कानि. 983 पुलिस थाना पालडी एम।

