PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर पालडीएम थाना क्षेत्र में एक ट्रॉला गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में पलट गया। इस हादसे के कारण सिरोही से शिवगंज की ओर जाने वाले मार्ग पर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। ट्रॉला ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।
यह घटना पालडीएम पुलिस थाने से लगभग दो किलोमीटर दूर हुई। जानकारी के अनुसार, कांडला पोर्ट से मोती के दाने से भरे बोरे लेकर एक ट्रेलर सिरोही होते हुए पाली की तरफ जा रहा था। ट्रेलर ड्राइवर की पहचान बड़लिया अजमेर निवासी ललित पुत्र जियालाल देवड़ा के रूप में हुई है।
थाना क्षेत्र में पहुंचने पर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गलत साइड से फोरलेन हाईवे पर आ गया। ट्रैक्टर को बचाने के लिए ट्रेलर ड्राइवर ने जैसे ही वाहन मोड़ा, ट्रेलर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया और उसी पर पलट गया। हादसे में ड्राइवर ललित देवड़ा के दाहिने हाथ में चोट लगी। ट्रॉला में लदा मोती के दानों से भरा सामान सड़क पर बिखर गया।
सूचना मिलते ही पालड़ी एम थाने के हेड कॉन्स्टेबल सकाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ड्राइवर से पूछताछ की, जिसने गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने की बात कही। फोरलेन हाईवे पर एम्बुलेंस भी पहुंची, लेकिन ट्रॉला को हटाने के लिए लगभग डेढ़ घंटे तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई। इस दौरान, लगभग दो घंटे तक वाहनों का रुक-रुक कर जाम लगता रहा, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
