PALI SIROHI ONLINE
गनेश परमार
पालड़ी आर में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विशाल भजन संध्या 31 जनवरी शुक्रवार को
गोयली| समीपवर्ती पालडी आर ग्राम में अटूट विश्वास और भक्ति का उदाहरण जहां आज 2100 सदी में पति-पत्नी के विचार नहीं मिलते वही आज से तकरीबन 400 वर्ष पूर्व एक साथ जीवित समाधि लेना अपने आप में विचारणीय है।
भक्त ओटाराम डाबी ने बताया कि ग्राम की पुण्यधरा पर संत शिरोमणि श्री नगाजी महाराज सह पत्नी जीवित समाधि स्थल पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विशाल भजन संध्या संवत 2081 माघ शुक्ल पक्ष बीज दिनांक 31 जनवरी 2025 शुक्रवार को मेला आयोजन होने जा रहा है जिसमें गाँव के प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान समारोह होगा
एवं पूर्व में 26 जनवरी को हुई सामान्य ज्ञान कक्षा स्तर की परीक्षा परिणाम मे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले छात्रों को भी भामाशाहों द्वारा पारितोषिक दिया जाएगा। मेले की तैयारी जोरो पर है 31 जनवरी 2025 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सम्मान समारोह व सांस्कृतिक स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा कार्यक्रम होगा फिर रात को 8:00 विशाल भजन संध्या मैं राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार हेमराज गुर्जर राजकुमार मेघवंशी गाय का जमुना मीणा की पार्टी हास्य कलाकार नेमीचंद छैला और कृष्णा भीलवाड़ा और जादुगर प्रभु मेघवंशी के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी मेले में पधारने वाले समस्त भक्तगणों और गुरुजनों का हार्दिक स्वागत है।

