PALI SIROHI ONLINE
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान को आखिरकार एक और बड़ी सजा दे दी गई है. उन्हें पाकिस्तानी कोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई है . यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है . इस मामले में उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी दोषी करार दिया गया है और उन्हें 7 साल की जेल की सजा दी गई है. इस फैसले के बाद पाकिस्तान की राजनीति में भारी उथल-पुथल मच गई है .
बुशरा बीबी की गिरफ्तारी का आदेश
इतना ही नहीं मामले इमरान खान की बीबी बुशरा बीबी को अदालत ने तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया . जेल परिसर में ही पुलिस ने उन्हें औपचारिक रूप से घेर लिया और गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की .
जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले