PALI SIROHI ONLINE
पाली। जिले के बाली उपखण्ड के पादरला पंचायत के गुड़ा गुमानसिंह में पेड़ गिरने से दो मकान धराशायी, एक बकरी की मौत
सेवाड़ी। पादरला ग्राम पंचायत के गुडा गुमानसिंह गाँव में पेड़ गिरने से दो मकान धराशायी, एक बकरी की मौत हो गई है. आज सवेरे गुडा गुमानसिंह कि भील बस्ती में पकाराम पुत्र जेपाराम गमेंती व दाना राम पुत्र नेनाराम भील के रहवासी मकान के पास एक विशालकाय नीम का पेड़ धरधरा कर गिरने से दोनों के मकान गिर गए. गनीमत रही की जब पेड़ गिरा तब कोई मकान के भीतर नही होने जनहानि नहीं हुई है, पेड़ के निचे एक बकरी दबने से मौत हो गई है.
मौके पर अनोपसिंह राणावत, श्रवणपुरी गोस्वामी, भगवतसिंह, सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल परिहार, पटवारी दिनेश कुमार सोलंकी ने पहुंचकर मौका रिपोर्ट बनाई. गरीब परिवार होने के कारण सुरेंद्र सिंह बड़ा गुड़ा, जीवाराम परिहार, सरूपाराम पादरला, बजाराम गुड़ा सिरवियां, अनोपसिंह बड़ा गुडा, मदनपुरी बड़ा गुड़ा, हनवंत सिंह बड़ा गुड़ा, श्रवण पूरी, रगाराम बड़ा गुड़ा के युवाओ ने दस हजार रूपये की राशि का आर्थिक सहायता कर सहयोग किया.