PALI SIROHI ONLINE
बाली-उपखण्ड के सेवाडी के निकट पादरला ग्राम में गरीब परिवार को सहायता राशि दी
सेवाड़ी। पादरला ग्राम पंचायत के गुड़ा गुमानसिंह में बीपीएल परिवार को टीम सहयोग पादरला ने 13404 की राशि सौपी। पिछले दिनों बारिश से मकान पर पेड़ गिरने से मकान गिर गया था, जिसमे पका राम पुत्र जीपा राम भील जिनके लिए सहयोग टीम पादरला के सदस्यों ने आर्थिक सहयोग कर कुल जमा 13404 रुपए पीड़ित परिवार को सहायता राशि सौपीं गई।
इस कार्य मे सुरेंद्र सिंह राणावत, अनोप सिंह, श्रवण पुरी, हनवत सिंह, गुलाब सिंह, रगाराम, मदन पुरी, सदा राम, नरेश कुमार, अमराराम, कालूराम, जीवाराम, शंकर राज, छगन, सरूपाराम व बजा राम ने सहयोग किया।