PALI SIROHI ONLINE
पादरली-पादरली आहोर उपखंड की पादरली ग्राम पंचायत के मुख्य बस स्टैंड पर स्तिथ चाय की होटल पर रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार पादरली बस स्टैंड की चाय की होटल में शुक्रवार रात 1:30 से 3:30 बजे के बीच में किसी अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह ने आग लगा दी। आग की जानकारी सुबह 4:30 बजे मॉर्निंग वाक में निकलने वालों को मिलने पर होटल मालिक अमरदास को मौके पर बुलाया और आग पर काबू पाया।
तब तक चाय की होटल का छपरा पूरी तरह जल चूका था। पिछले साल होटल से सामने वाली किराने की दुकान पर भी अज्ञात लोगों आग लगाकर खाक कर दिया था। साथ ही हर साल में 2 से 3 बार इस होटल के मटके फोड़ने और तोड़फोड़ जैसा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। चांदराई चौकी के कांस्टेबल संजय कुमार, सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। व्यापारियों और ग्रामीणों ने आहोर थानाधिकारी को रिपोर्ट देकर कार्रवाई करने और गांव में पुलिस गश्त की मांग की है