PALI SIROHI ONLINE
बाली-पादरला के आबादी क्षेत्र में आया मगरमच्छ, ग्रामीणों में ख़ौफ़
सेवाड़ी। पादरला ग्राम के भूतेश्वर नाड़ी में एक मगरमच्छ देखा गया इस नाड़ी के समीप ही आबादी क्षेत्र आया हुआ है, जिससे नाड़ी के पास वाले ग्रामीणों में ख़ौफ़ व्याप्त है।
भेरूसिंह राणावत ने बताया कि पादरला गांव में मगरमच्छ के आने आने से पास के आबादी क्षेत्र के ग्रामीणों में ख़ौफ़ बना हुआ है। इसकी सूचना सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल परिहार को दी है, उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ को कही बार लोगो ने नाड़ी के पास धूप सेवन विचरण करते देखा भी है। लोगो को भय है कि कभी भी यह मगरमच्छ नाड़ी से निकल कर नाड़ी के समीप घरों में रास्ता भूल आ गया तो जनहानी की सभावनाओ का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने आबादी भूमी के समीप नाड़ी से मगरमच्छ का रेस्क्यू करवाकर बांध में छुड़वाने की मांग की
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल