PALI SIROHI ONLINE
बाली। पादरला में आम रास्ते के अतिक्रमण को प्रशासन की मोजुदगी में हटाया गया
। पादरला गाँव में आम रास्ते के अतिक्रमण को प्रशासन की मोजुदगी में हटाया गया।
पादरला गाँव में लम्बे समय से विवादित अतिक्रमण प्रकरण लक्ष्मी देवी पत्नी अनाराम बनाम सरकार मुकदमा नंबर ५९४/२४ के मामले में सरकार द्वारा पक्के अतिक्रमण को हटाया गया। मौके पर पक्के निर्माण कार्य, टीन शेड को ध्वस्त किया गया। मौके पर अतिक्रमण में खोदे गए टुयबवेल को कुर्क कर राजहित में लेकर अग्रिम आदेश तक ग्राम प्रतिहारी लक्ष्मण सुरेशा की निगरानी में रखा गया।
इस मोके पर उपतहसीलदार फतेहसिंह राठोड, भू अभिलेख निरीक्षक बेडा मोतीलाल सोलंकी, बीजापुर करणसिंह, कुमटीया हिमांशु, बेडा प्रवीण कुमार, पादरला दिनेश कुमार,सेवाडी चौकी प्रभारी कमल मीणा, हनवंत सिंह, मुरारीलाल की मोजुदगी में अतिक्रमण हटाया गया।