PALI SIROHI ONLINE
पादरला में वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यकर्मो कि प्रस्तुति
सेवाडी. पादरला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमो कि प्रस्तुति दी गई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ माँ शारदे को सरपंच कंकू देवी परिहार, उपसरपंच महेन्द्रसिंह राणावत व नरेन्द्र कुमार ने पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया. समारोह में वर्ष भर की गतिविधियों को लेकर वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओ को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमो कि प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मांगीलाल परिहार, घीसुलाल बारुपाल, प्रवीण बारुपाल, मोतीलाल लोहार, दिनेश वैष्णव, दिलीप सेठिया, मोहनलाल गर्ग, पुखराज गर्ग, कपूरचंद भाटी, परीक्षीतसिंह, मांगीलाल सुथार, कैलाश परिहार सहित प्रबुध्जनोने भाग लिया।

