PALI SIROHI ONLINE
मतदाता जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का हुआ नशा मुक्ति केंद्र में आयोजन
15 वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में पाल रोड गायत्री नगर स्थित गुरु कृपा नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया संचालक गिरधारी सिंह राजपुरोहित ने बताया पुनर्वास केंद्र में स्वास्थ्य लाभ ले रहे भाइयों ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ ली साथ में देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने की शपथ ली तथा स्वतंत्र निष्पक्ष धर्म जाति समुदाय भाषा अन्य किसी प्रलोभन प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों ने मताधिकार के प्रयोग की शपथ ली इंचार्ज भागीरथ बिश्रोई महेंद्र सिंह अजय सिंह परिहार राहुल शर्मा हिम्मत सिंह नारूका आदि ने शपथ दिलाई