PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा /पिन्टू अग्रवाल
सिक्किम राज्यपाल 25 अक्टूबर को आएंगे फालना पाली
पाली, 22 अक्टूबर। सिक्किम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर पाली जिले की एक दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत 25 अक्टूबर को फालना आएंगे।
निर्धारित यात्रा कार्यक्रमानुसार सिक्किम राज्यपाल माथुर 24 अक्टूबर को दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेंगे वे 25 अक्टूबर को सवेरे 4 बजे फालना पहुंचेंगे। वे प्रातः 10 बजे बेडल, फालना से रवाना होकर 11 बजे पाली रूप रजत विहार पहुंचेंगे, वे दोपहर 1:30 बजे पाली से रवाना होकर 2:30बजे बेडल फालना पहुंचेंगे जहा वे रात्रि विश्राम करेंगे।