PALI SIROHI ONLINE
ओगणा-ओगणा | कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई है। पिछले दिनों की तपिश के बाद मंगलवार सुबह 8 बजे कस्बे में मूसलाधार बारिश हुई, जो दोपहर तक कभी हल्की तो कभी तेज होती रही। जल संसाधन विभाग के जेईएन देवेंद्र पूर्बिया ने बताया कि मंगलवार को ओगणा में वर्षा मापी यंत्र में डेढ़ इंच बारिश मापी गई। इस दौरान पीपल बारा, बेड़ा आदि पुलिया पर पानी बहने से ओगणा, झाड़ोल मार्ग डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। वहीं 42.8 फीट क्षमता वाले ओगणा बांध का जलस्तर मंगलवार शाम तक 42 फीट पार हो गया। बांध में लगातार पानी की आवक देखते हुए बुधवार सुबह तक छलकने के पूरे आसार है। इधर, मोहम्मद फलासिया बांध पर चादर चल रही है।